NIA आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर की कार्रवाई, पन्नू की 3 संपत्तियां कुर्क की गईं
नई दिल्ली। एनआईए द्वारा आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के चंडीगढ़ और अमृतसर में एक मकान और जमीन समेत अचल संपत्तियां शुक्रवार को जब्त कर लीं गई है। इसके अलावा उनके खिलाफ छह मामलों की जांच की जा रही है। एनआईए ने इस साल 15 अक्टूबर तक 66 मामले दर्ज किए हैं और सजा की दर 95.13 प्रतिशत है।
NIA प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई कनाडा सहित विभिन्न देशों से संचालित होने वाले आतंकवादी और अलगाववादी नेटवर्क पर देश की कार्रवाई को मजबूती प्रदान करने वाली है। मोहाली के एसएएस नगर में मौजूद NIA के स्पेशल कोर्ट की ओर से पारित जब्ती आदेशों का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई।
NIA के अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में अमृतसर के खानकोट गांव में 46 कनाल (5.7 एकड़) कृषि भूमि और चंडीगढ़ के सेक्टर 15/सी क्षेत्र में एक मकान का एक-चौथाई हिस्सा शामिल है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। ये संपत्तियां पहले दो अलग-अलग मामलों में सरकार के आदेशों के बाद कुर्क की गई थीं। उन्होंने कहा कि अब इन संपत्तियों को पांच अप्रैल, 2020 को दर्ज एक मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धारा के तहत अदालत के आदेश पर जब्त कर लिया गया है।