नीट यूजी मामले की सुनवाई अब 18 जुलाई को, केंद्र सरकार ने हलफनामा में कहा वह नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं

Update: 2024-07-11 08:37 GMT

नई दिल्ली। नीट-यूजी मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई है। कोर्ट ने बताया कि इस मामले की सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने वाली थी। क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द की जाएगी और फिर से ये परीक्षा होगी? इस मामले पर सुनवाई होने वाली है।

सीजेई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की।

बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि वह नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है। वहीं, सीबीआई ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Tags:    

Similar News