दिल्ली में जुट रहे NDA के नवनिर्वाचित सांसद, मोदी 3.0 पर आज लगेगी मुहर!
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-06-07 06:07 GMT
नई दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसद आज नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे। इसके साथ ही उनके तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार से ही नवनिर्वाचित सांसदों का दिल्ली में आना शुरू हो गया है।
बता दें कि शपथ ग्रहण रविवार को होने की संभावना है। गठबंधन सदस्यों ने बताया कि टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू के नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने के लिए प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे और उन्हें उनका समर्थन करने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।