महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP शरद गुट ने 6 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को दिया टिकट

Update: 2024-10-28 12:03 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में शरद गुट की एनसीपी ने नागपुर जिले की काटोल सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

पहले यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री राकांपा नेता अनिल देशमुख चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को पार्टी ने टिकट दे दी है। पार्टी ने मान से प्रभाकर घरगे, वाई से अरुणादेवी पिसल और खानापुर से वैभव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। अब तक शरद गुट ने 82 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है।

बता दें महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें के लिए चुनाव एक चरण में होगा। 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

Tags:    

Similar News