एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मार कर हत्या, Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी हुई फेल, जानें कैसे हुई हत्या
मुंबई। मुंबई में शनिवार की रात को बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है। बता दें विजयादशमी का मौके पर बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के पास पटाखे फोड़े जा रहे थे। तभी बीती रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले। इसी पटाखे की आवाज के बीच मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना मुंबई पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीसरा फरार हो गया।
बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) का मामला भी उनकी हत्या के पीछे की वजह हो सकती है, जिसका बाबा और उनके विधायक बेटे जीशान विरोध कर रहे थे। वहीं जानकारी के मुताबिक सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी भी मिली हुई थी।