NC ने 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, इस सीट से उमर अब्दुल्ला लड़ेंगे चुनाव
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज मंगलवार को 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे।
कंगन सीट से मेहर अली मैदान में होंगे। हजरतबल सीट से सलीम अली सागर चुनाव लड़ेंगे। खानयार से आली मोहम्मद सागर, हब्बा कदल से शमीम फ़िरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चनापोर से मुश्ताक गुरू, जड़ीबाल से तनवीर सादिक, ऐडगह से मुबारक चुनावी मैदान में होंगे।
खान साहिब विधानसभा सीट से सैफ-उद-दिन भट, चार ई शरीफ से अब्दुल रहीम राथेर, चआदूर से अली मोहम्मद दर, गुलाब घर (एसटी) से अर. खुर्शीद और कलकोटे/ सुनडेरबानी से यशु वर्धन सिंह चुनाव लड़ेंगे। नौसहेर से सुरिन्दर चौधरी, बुधल (एसटी) से जविद चौधरी और पुंछ हवेली से अजाज अहमद जान चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।