नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 90 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जा रही है। अब तक के रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन में सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।