नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा,नई सरकार बनने तक पद पर बने रहेंगे
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।
भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी है लेकिन टीडीपी और जेडीयू जैसे दलों की वजह से मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ चुकी है। आज एनडीए गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है।