लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, जानें किस-किस स्टेशनों का
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं। इन सभी रेलवे स्टेशनों को अब धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम पर रखा गया है। इस संबंध में उत्तर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी कर दिया गया है। वहीं जायस रेलवे स्टेशन का नाम ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ रखा गया है। मिसरौली का नाम ‘मां कालिकन धाम’ कर दिया गया है। बनी रेलवे स्टेशन का नाम ‘स्वामी परमहंस’ रखा गया है। निहालगढ़ का नाम ‘महाराजा बिजली पासी’ रखा गया है। इसी तरह अकबरगंज का नाम ‘मां अहोरवा भवानी धाम’ रखा गया और वारिसगंज का नाम ‘अमर शहीद भाले सुल्तान’ रखा गया है। इसके अलावा फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘तपेश्वरनाथ धाम’ रखा गया है।
वहीं आठ स्टेशनों के नाम बदले जाने को लेकर सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें। और जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।