पोर्शे मामले में एक्शन में मुंबई पुलिस! 50 से ज्यादा बार और पब पर छापा, जारी है खुलासा

Update: 2024-05-28 10:12 GMT

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में लक्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्शे से दो युवा इंजीनियरों की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी के मामले में हर दिन कुछ ना कुछ बडे़ खुलासे होते जा रहे हैं। इस हादसे ने देश को झकझोर दिया है। इस घटना से सबक लेते हुए मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई है और शहर के पबों, बारों पर लगातार निगरानी और छापेमारी कर रही है।

मुंबई पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा बार और पब में छापेमारी की है। पिछले दो दिनों में मुंबई पुलिस की टीमों ने शहरभर के कई पब और बार में छापेमारी की और जांच की कि क्या किसी नाबालिग को शराब परोसी गई हैं।

बता दें पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को किशोर ने अपनी पोर्श कार से बाइक सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गयी। हादसे के समय नाबालिग आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था।

Tags:    

Similar News