मोदी 3.O जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी: पीएम मोदी

Update: 2024-06-10 11:56 GMT

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पीएम मोदी ने आज पीएमओ में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा शुरू से प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और जनता का प्रधानमंत्री कार्यालय बने। सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है। हमारी टीम के लिए ना तो समय का बंधन है, ना सोचने की सीमाएं और ना ही पुरुषार्थ के लिए कोई तय मानदंड। इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर देने में कोई कमी नहीं रखी। ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के पुरुषार्थ पर मुहर लगाते हैं। अब आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है।

उन्होंने कहा कि उन सभी को मेरा निमंत्रण है, जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित भाव से खप जाना चाहते हैं। अब समय 10 साल जो मैंने सोचा, उससे ज्यादा सोचने और करने का है। अब जो करना है, वैश्विक मापदंडों को पार करते हुए करना है। जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।

Tags:    

Similar News