बिहार के सहरसा में ऑटो की टक्कर से मंत्री समेत चार बॉडीगार्ड घायल
सहरसा, बिहार। आज नए साल पर मध निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी एक आटो ने मंत्री और उनके चार बॉडीगार्ड को टक्कर मार दी। इस घटना में मंत्री और उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए। यह घटना सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के बलिया सिमर में हुई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मंत्री को कई जगह चोटें लगी हैं। उनके चार बॉडीगार्ड को भी चोटें आई है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर घटना के बाद पुलिस ने ऑटो सहित चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मंत्री मंगलवार की रात अपने गांव गए पहुंचे थे। बुधवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई आलाधिकारी पहुच कर उनका हाल जाना।