महिला डॉक्टर रेपकांड को लेकर देश भर के मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

Update: 2024-08-13 05:49 GMT

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज देश भर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है। साथ ही पुरे देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। पटना एम्स से लेकर नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और मुंबई के बाई यमुनाबाई लक्ष्मण नायर चैरिटेबल अस्पताल में मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के अंदर काफी आक्रोश है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। वहीं सभी ने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दें सोमवार को आरोपी को लेकर पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी रेप और हत्या करने से पहले नशे में था और अश्लील वीडियो देखना का आदी था और उसके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर को दो बार गला घोंटकर मारा फिर उसके बाद महिला डॉक्टर के साथ आरोपी ने बलात्कार किया।

Tags:    

Similar News