दिल्ली कोचिंग हादसे में एमसीडी का एक्शन! राजेंद्र नगर में 13 कोचिंग सेंटरों को किया गया सील

Update: 2024-07-28 18:06 GMT

नई दिल्ली। राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में कल रात हादसे के बाद आज मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर जांच शुरू हो गई। मेयर ने हादसे वाले इलाके के पास 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। कई कोचिंग सेंटर के अवैध बेसमेंट को भी सील किया गया है। मेयर का कहना है कि कल की दुखद घटना के बाद राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर हैं जो नियमों का उल्लंघन करके चला रहे हैं, उन पर एमसीडी ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जरूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण का पता लगाने के लिए एमसीडी ने गहन जांच शुरू की है। सात संपत्तियों को सील किया गया है।

वहीं, यूपीएसएसी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हुए हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। राष्ट्रीय प्रवासी मंच की ओर से वकील एपी सिंह ने याचिका दायर किया है। इसमें दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की गई है। वहीं सरकार ने इस घटना में मारे गए तीनों छात्रों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News