जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल टैंकर में भीषण विस्फोट! 8 की मौत, 35 घायल
जयपुर। जयपुर में आज शुक्रवार को एक बड़ी घटना हुई। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। 35 लोग आग में जलकर घायल है। दरअसल, केमिकल से भरा टैंकर जैसे ही दूसरे ट्रक से टकराया, भयंकर विस्फोट हुआ और इसकी चपेट में 40 वाहन आ गए।
बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। मौके पर करीब 300 से ज्यादा सिविल डिफेंस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।
घटनास्थल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
वहीं, इस हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।