किसान नेता की अपील; सरकार से बातचीत न हुई तो मार्च होगा शुरू

Update: 2024-12-07 05:44 GMT

हरियाणा। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच तनातनी के बाद दिल्ली कूच का मार्च फिलहाल रुक गया है। बता दें पंजाब-हरियाणा सीमा पर आंसू गैस के गोले लगने से कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च शुक्रवार को स्थगित कर दिया। किसान संगठनों ने सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया है। पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, अन्यथा 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा-वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन अगर उनकी मांगों को न सुना गया तो आंदोलन को तेज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News