दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मनोज तिवारी ने AAP पार्टी को निशाने पर लेते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी
नई दिल्ली। मनोज तिवारी आए दिन अपने किसी न किसी बयान के कारण चर्चा में बने रहते हैं। वे अक्सर अपने विपक्षियों को करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उन्होंने AAP पार्टी को निशाने पर लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई है। मनोज तिवारी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूरा गैस चैंबर बना दिया है। वे लोग केवल मीठी बातें करते हैं और काम कुछ नहीं करते हैं।' आइए, एक बार ANI से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने किस तरह आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा, उस पर एक नजर डालते हैं।
ANI से मनोज तिवारी का बयान- दिल्ली में प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि इसके बारे में बोलना अब महज औपचारिकता जैसा लगता है। AAP ने दिल्ली को गैस चैंबर बनाने में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी । उन्होंने जहां खुद हैं, वहीं काम करने की एक नई शैली को जन्म दिया है। सत्ता लेकिन सभी असफलताओं के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। हम दिल्ली की जनता से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि चुनाव बहुत करीब हैं। जो लोग लगातार आपको मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें हटा दें और बीजेपी की डबल इंजन सरकार को मौका दें। हम दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाएंगे ।