दिल्ली में ऑपरेशन 'गड्ढा मुक्त' निरीक्षण में मनीष सिसोदिया-सौरभ भारद्वाज हुए शामिल

Update: 2024-10-01 06:29 GMT

नई दिल्ली। निरीक्षण अभियान के तहत बीते दिन दिल्ली सरकार के मंत्री और सभी विधायकों ने सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान कई सड़कें खराब मिलीं। सड़कों पर गड्ढे मिले जो भरे नहीं गए हैं। इसपर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम अलकनंदा इलाके में गए थे और तारा अपार्टमेंट से जीके2 तक जाने वाली सड़क पर कुछ जगहों पर गड्ढे थे। जिसके बाद हमने अधिकारियों को मरम्मत करने का निर्देश दिया है। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव था और हमने कल रात इसका निरीक्षण किया था। मुझे लगता है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस पर पैच लगा दिया है। अब एक दिन का काम और बचा है इसलिए यह अच्छी बात है कि निरीक्षण का असर पहले ही दिखने लगा है और अगर दिल्ली के हमारे विधायक और मंत्री इस तरह से सड़कों के निरीक्षण में शामिल हो जाएं तो मेरा मानना ​​है कि दिल्ली की सभी सड़कें, खासकर दिल्ली की मुख्य सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी।

वहीं आप विधायक मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को गड्ढा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस सड़क पर बहुत सारे गड्ढे थे लेकिन निरीक्षण के बाद इसे ठीक कर दिया गया। सरकार सक्रिय मोड में है और सभी विधायकों को दिल्ली को गड्ढा मुक्त बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। भाजपा ने दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए हर जगह गड्ढे खोदे हैं।

Tags:    

Similar News