दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया को लगा झटका, न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ी

Update: 2024-07-26 10:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार फिर झटका लगा है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। साथ ही बीआरएस नेता के कविता की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज उनकी पेशी हुई।

बता दें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 9 मार्च 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Tags:    

Similar News