मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा इंडिया गठबंधन को 295+ सीट आएगी, एग्जिट पोल की चर्चा में लेंगे भाग

Update: 2024-06-01 12:09 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के खत्म होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि हमने अपने स्तर पर यह आकलन किया है कि इंडिया गठबंधन को 295+ सीट आएगी।

उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक रूप से बैठक कर मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लिया। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनमें से हर को उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद देता हूं। हमने 2024 का चुनाव पूरी पूरी ताकत से लड़ा है और हमें सकारात्मक नतीजे का भरोसा है। भारत की जनता ने हमारा समर्थन किया है।

लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की वोटिंग खत्म होने वाली है। अब सभी के मन में परिणामों को लेकर उत्सुकता है लेकिन उससे पहले आज एग्जिट पोल आने वाले हैं। कुछ ही देर में विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल में ये अनुमान जताया जाएगा कि किसकी सरकार बनने वाली है। खरगे ने कहा वो इसमें भाग लेंगे।

Tags:    

Similar News