मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र कांग्रेस को बजट के आधार पर वादा करने की दी सलाह! भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने किया पलटवार

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-11-01 09:29 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र कांग्रेस को बजट के आधार पर वादा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वादे में कोई भी गारंटी देने से पहले बजट की परख कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास रोड या कोई भी विकास कार्य के लिए पैसा हो तो ही वादा किया करें अन्यथा इसका बुरा परिणाम भविष्य में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ही सरकार विफल कहलाने लगती है।

दूसरी तरफ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने वादे और बजट पर जो अपनी स्वीकारोक्ति दी है उसे ऐसा लगता है कि उन्हें इस उम्र में जाकर अब अकल आई है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि क्या मलिकार्जुन के बयान से राहुल गांधी कोई सबक लेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी घोषणाएं करने में अव्वल दर्जे के माहिर हैं। राहुल गांधी वोट के लिए जनता को मूर्ख बनाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह संस्कार रहा है कि वह जो वादा करती है उसकी हर हाल में पूरा करती है।

Tags:    

Similar News