रूस के कजान में हाई-राइज इमारतों पर बड़ा ड्रोन हमला, हमले का आरोप यूक्रेन पर

Update: 2024-12-21 08:28 GMT

नई दिल्ली। रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन अटैक हुआ है। ये हमले कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में हुए हैं। हमले के कारण भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, रूस का कहना है कि उन्होंने एक ड्रोन को नष्ट कर दिया है।

रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं।

कजान की हाई राइज इमारतों में हुए UAV अटैक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि अलग-अलग दिशाओं आ रहे किलर ड्रोन (UAV) हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं। ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है। वहीं, रूस ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था।

Tags:    

Similar News