बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, बम फटने से दो सैनिक शहीद, एक घायल

Update: 2024-12-18 11:37 GMT

नई दिल्ली। बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां बम फटने से दो सैनिक शहीद हो गए। एक गंभीर रूप से घायल है। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के हॉस्पिटल भेजा गया है।

लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि तोप में गोला लोड करते वक्त यह हादसा हुआ। इसमें एक हवलदार और एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं, एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ भेजा गया है।

बता दें, कि बीकानेर ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान यह दूसरा हादसा हुआ है। अभी तीन दिन पहले यहां एक जवान शहीद हुआ है। वह तोप को टोइंग व्हीकल से अटैच कर रहा था, तभी तोप फिसल गई और बीच में दबने से उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News