महाराष्ट्र: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला, बेटी सुप्रिया सुले और विश्वस्त प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष.
शरद पवार ने NCP मे बड़ा बदलाव किया गया, पार्टी मे दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए. सांसद सुप्रिया सुले और प्रफ़ुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया. सुले को हरियाणा और पंजाब का प्रभारी बनाया गया. इसके साथ ही पार्टी कई बदलाव किए गए. संगठन मे भतीजे अजित पवार को किनारे किया गया.;
By : वार्ता 24 संवाददाता
Update: 2023-06-10 08:13 GMT