5 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा: सूत्र

Update: 2024-11-30 10:06 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। मगर अभी तक सीएम कौन होगा इसके बारे में पता चल नहीं चल पाया है। अभी सीएम के लिए मंथन जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक 2 दिसंबर को भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे।  

इसके बाद 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि किसको किसको क्या मंत्रालय मिलेगा ये तो तीनों पार्टियों के नेता तय करेंगे।

Tags:    

Similar News