लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष नड्‌डा ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगा लोकसभा चुनाव का रोडमैप, उत्तर भारत पर विशेष फोकस

Update: 2023-07-08 07:53 GMT

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरी राज्यों को गहन योजना का एजेंडा सौंपा है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई उत्तर भारतीय राज्यों के भाजपा अध्यक्षों और संगठन महासचिवों की बैठक में नड्डा ने उनसे अगली बैठक तक लोकसभा चुनाव का रोडमैप पेश करने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर और वाराणसी दौरे के चलते प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और महासचिव संगठन धर्मपाल सिंह दिल्ली बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में यूपी की तरफ से प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने जनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट पेश की.

नड्डा ने कहा कि पार्टी ने प्रचार अभियान की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है, इसका उद्देश्य तभी सार्थक है जब कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें और मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएं. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करने के लक्ष्य को पूरा करना और सभी मंडल स्तर पर टिफिन बैठकें आयोजित करना। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे.

Similar News