सैफ केस: करीना ने कहा चोर ने घर में रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं, पुलिस कह रही है चोरी के इरादे से घुसा था

Update: 2025-01-18 07:45 GMT

मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने अब सैफ की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया है, जिससे मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

पुलिस टीम सैफ और करीना के घर पहुंची और घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। करीना ने बताया कि हमलावर बेहद आक्रामक था, लेकिन उसने घर में रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था। करीना ने बताया कि उनके परिवार ने किसी तरह स्थिति संभालते हुए इमारत की 12वीं मंजिल पर जाकर खुद को सुरक्षित किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर इस घटना से काफी दुखी हैं और घटना के बाद उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर लेकर चली गई थीं।

नया सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को संदेह है कि हमलावर ने हुलिया बदलकर खुद को छिपाने की कोशिश की है। पुलिस का मानना है कि आरोपी कोई संगठित अपराधी हो सकता है। फिलहाल, संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और मुंबई पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।

Tags:    

Similar News