प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 19 के शिविरों में भीषण आग, सिलेंडर फटने से 18 टेंट जलकर खाक

Update: 2025-01-19 16:17 GMT

प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 19 के शास्त्री ब्रिज के नीचे स्थित पंडालों में भीषण आग लग गई। यह हादसा सिलेंडर फटने के कारण हुआ, जिसमें करीब 18 टेंट जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन घटनास्थल पर रुक-रुककर सिलेंडरों के फटने से स्थिति और गंभीर हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग भड़कने के बाद यह अन्य टेंटों तक फैल गई।

हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली है।  

Tags:    

Similar News