प्रधानमंत्री मोदी ने 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड किए वितरित, 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के गांवों में पहुंचा योजना का लाभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50,000 से अधिक गांवों में स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए योजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के मनोहर और राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रचना से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए ग्रामीणों को उनके घरों का कानूनी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के गांवों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है। पांच साल पहले शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक करीब 1.5 करोड़ लोगों को स्वामित्व कार्ड दिए जा चुके हैं। आज 65 लाख से अधिक परिवारों को यह प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिससे स्वामित्व योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 2.25 करोड़ हो गई है।
प्रधानमंत्री ने इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का स्थायी कानूनी अधिकार प्रदान करने और ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की।