BIHAR: पीके के बाद अब चुनावी मैदान में कूदा 'सिंघम', पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने बनाई पार्टी, जानें पार्टी का सिंबल क्या कहता है

Update: 2025-04-08 09:35 GMT
BIHAR: पीके के बाद अब चुनावी मैदान में कूदा सिंघम, पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने बनाई पार्टी, जानें पार्टी का सिंबल क्या कहता है
  • whatsapp icon

पटना। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। वहीं हाल में अपने पद से इस्तीफ देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे चर्चा में आ गए हैं। पूर्व आईपीएस अपने काम की वजह से चर्चा में रहे हैं। यहां तक कि उन्हें बिहार का सिंघम भी कहा जाता है। लेकिन शिवदीप लांडे ने अभी राजनीति में कदम रख दिया है। जिससे बिहार के सियासत में नया भूचाल आ सकता है। हालांकि उनके पद से देने के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो राजनीति में कदम रखने वाले हैं।

पूर्व आईपीएस ने चुनाव लड़ने जताई इच्छा

बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बिहार की राजनीति में अपना कदम रख दिया है। उन्होंने हिन्द सेना नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। पार्टी का सिंबल खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड है। हालांकि इस दौरान लांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमलोगों ने फैसला लिया है कि हमारी पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी जबकि उन्होंने भी चुनाव लड़ने इच्छा जताई है।

पूर्व आईपीएस ने कहा मैं बिहार में बदलाव चाहता हूं

वहीं पूर्व आईपीएस ने इस दौरन कहा कि बिहार का युवा बदलाव चाहता है। कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुझे राज्यसभा भेजने, मंत्री और मुख्यमंत्री फेस बनाने का ऑफर दिया गया। लेकिन, मैंने इसे खारिज कर दिया। मैं बिहार में बदलाव चाहता हूं। यहां के युवा अगर चाहे तो वह बदलाव ला सकते हैं।

दरअसल, लांडे ने कहा कि मैं भी चुनावी मैदान में उतरना चाहता हूं। आम लोगों से अपील है कि जो बिहार को बदलना चाहते हैं या जो भी लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं, उन सभी का हिन्द सेना में स्वागत है।

Tags:    

Similar News