लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Update: 2024-12-02 05:59 GMT

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। संसद की कार्यवाही आज भी हंगामे के साथ शुरू हुई। दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद सदन के भीतर नारेबाजी कर रहे हैं। अदाणी, संभल और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में कार्यवाही चल रही है।

बता दें, विदेश मंत्री एश जयशंकर आज सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में भाषण देंगे। जयशंकर आज भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे। वहीं कांग्रेस अडानी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे।

वहीं संसद की कार्यवाही से पहले संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद हुए।

Tags:    

Similar News