दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही! राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले पर किया विरोध प्रदर्शन
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-06 06:04 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही आज फिर हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने 'जय संविधान' के नारे लगाए और हंगामा किया। स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
विरोध के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है और इस दिन ही अदाणी के मामले में संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ है। हम इस मुद्दे पर सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। जब भी अदाणी का नाम सामने आता है, सरकार मुद्दे को भटकाने की कोशिश करती है, लेकिन हम अपना विरोध जारी रखेंगे।