लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित! राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की और राजनीतिक बयानबाजी का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। सूत्रों के अनुसार, संसद परिसर में हुए विवाद की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी। यह जांच भाजपा और कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर केंद्रित होगी। भाजपा की शिकायत में राहुल गांधी के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा हुआ। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी।
वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है। भाजपा ने विपक्ष पर संविधान के खिलाफ काम करने और अंबेडकर की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की।
इसी बीच भाजपा ने गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर राहुल गांधी को संसद से निलंबित करने की मांग की। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर शारीरिक हमला किया, जिसमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।