हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर राज्यसभा में विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया, जिसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, लोकसभा की भी कार्यवाही २ बजे तक के लिए स्थगित।
हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का जीवित रहते अपमान किया। इतने वर्षों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया। 1952 में कांग्रेस ने साजिश रचकर चुनाव में उन्हें हराया।
रिजिजू ने खुद को बाबा साहेब के विचारों पर चलने वाला बौद्ध बताते हुए कहा कि 1951 में कानून मंत्री के पद से अंबेडकर के इस्तीफे के 71 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे, एक बौद्ध को, देश का कानून मंत्री बनाया।