दिल्ली कोचिंग हादसे वाली जगह एलजी वीके सक्सेना पहुंचे, छात्रों के नारेबाजी के बीच कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

Update: 2024-07-29 08:42 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज सोमवार को ओल्ड राजिंदर नगर में घटना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 27 जुलाई यानी शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राऊज आईएएस स्टडीज सर्किल के बेसमेंट में मौजूद हॉल में कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक यहां सड़कों पर मौजूद पानी तेजी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा। कुछ ही देर में पूरे बेसमेंट में कई फीट पानी भर गया। जिसके चलते यहां मौजूद करीब 18 छात्र और यहां काम करने वाले कर्मचारी फंस गए। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई, जिसमें दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं।

Tags:    

Similar News