कोलकाता रेप-मर्डर केस: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर लावारिस शवों को बेचने का आरोप, पूछताछ जारी
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच संदीप घोष के बारे में पता चला है कि वह लावारिस शवों को बेचने का काम करते हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने दावा किया है कि संदीप घोष लावारिस शवों को बेचने सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल थे।
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि घोष बांग्लादेश में बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों की तस्करी में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सतर्कता आयोग के समक्ष इसको लेकर शिकायत भी की गई थी लेकिन जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
वहीं कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र आज भी विरोध मार्च निकाला है। यह मार्च सीबीआई कार्यालय तक निकाला गया। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था।