कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामला: कोलकाता पुलिस ने तोड़फोड़ मामले में 19 लोगों को किया गिरफ्तार
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुधवार रात को हुई तोड़फोड मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। कोलकाता पुलिस ने एक्स पर कहा कि आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी है। इनमें से पांच की पहचान सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर की गई।
इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है। वहीं आज भी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, अमृतसर की सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र संघ ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में ओपीडी और ओटी सहित सभी गैर जरूरी सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद करने का एलान किया है। इस संबंध में छात्र संघ ने बयान जारी कर कहा कि कोलकाता में जघन्य अपराध के विरोध में हम सभी इंटर्न और छात्र सभी गैर जरूरी सेवाओं, हॉस्पिटल सेवाओं, ओपीडी, ओटी, वॉर्ड में सेवाओं को रोक रहे हैं। यह बहिष्कार 16 अगस्त से अगले नोटिस तक जारी रहेगा।