केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें! ईडी ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को बनाया अंतिम आरोपी

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-07-10 09:21 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा खबर यह है कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में अंतिम नंबर पर आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बना दिया है। ईडी की चार्जशीट 232 पेज की है। इसमें कुल 38 आरोपी हैं। इनमें से 38 नंबर पर आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है जबकि 37 नंबर पर अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है।

ई़डी के अनुसार, नई शराब नीति में 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इनमें से 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह 45 करोड़ रुपए पार्टी ने गोवा चुनाव में भेजे थे। इस संदर्भ में ईडी ने जो सबूत जुटाए हैं उसमें गोवा के आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता के खाता का जिक्र किया गया है। इस कार्यकर्ता का नाम भी आरोपियों की सूची में शामिल है। अब 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेशी पर बुलाया है। बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

Tags:    

Similar News