केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-01 12:24 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। इसी के साथ उनका जेल से बाहर आना लोकसभा चुनाव से पहले मुश्किल नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी को पार्टी की तरफ से मुख्य जिम्मेदारी दी जा सकती है यानी उन्हें सीएम बनाया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही पार्टी का सारा कामकाज पत्नी सुनीता केजरीवाल की देखरेख में किया जा रहा है।

हालांकि, केजरीवाल के ना होने से पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में तीसरी सुनवाई की थी जिसके बाद उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि रविवार को इंडिया गठबंधन ने राम लीला मैदान में रैली की थी। इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने पार्टी की ओर से 6 गारंटी का ऐलान किया। इसमें सबको 24 घण्टे बिजली, हर गांव में शानदार स्कूल, गरीबों को मुफ़्त बिजली, हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक, किसानों को MSP के अलावा दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News