प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर, कोलंबो में हुआ भव्य स्वागत
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं। उनका कोलंबो में भव्य स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। सुरक्षा अवस्था को लेकर भी दोनों देश बात करेंगे। पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे पर सात समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
शनिवार सुबह कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता चौक पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने स्वागत किया।
श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच बातचीत में भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं।