पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फाफामऊ के पास ट्रेन को पलटाने की साजिश को किया नाकाम, जानें कैसे लोहे के पोल से रची थी साजिश
प्रयागराज। लखनऊ रूट पर फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के मध्यम ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई है। साजिश को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखा मिला। लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। शनिवार सुबह पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और पोल हटाने के बाद अधिकारियों को जानकारी दी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस जानकारी से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई।
लखनऊ के उत्तर रेलवे मंडल के प्रयाग से रेलखंड में स्थित फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह को लगभग 04:15 बजे रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल मिला। राहत की बात रही कि रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के पोल को मालगाड़ी के लोको पायलट ने देख लिया। मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल देखा तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में वहां से पोल को हटा दिया गया है। बाद में जानकारी लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम में दी गई। जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। फिलहाल मामले की जांच की जारी है।
बड़े हादसे की थी तैयारी
रेलवे ट्रैक पर मिले लोहे के पोल ने यह तो साफ कर दिया की किसी बड़ी साजिश की तैयारी थी,लेकिन पायलट और अधिकारियों की सूझ-बूझ ने एक बड़ा हादसा टल गया।