नीतीश सरकार का राशन कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान, धारकों के लिए गुड न्यूज

Update: 2025-04-05 06:11 GMT

पटना। नीतीश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया कर दिया है। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपका बड़ा फायदा कर सकती है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार ने घोषणा कर राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

दरअसल पहले आधार सीडिंग करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक अनिवार्य की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया गया है। यह खबर राशन कार्ड धारकों के लिए के लिए राहत भरी है। अंतिम तिथि के बढ़ने से कार्डधारियों को काफी लाभ मिलेगा। इससे लोगो को आधार सीडिंग कराने के लिए कुछ दिन और मिल जाएंगे।

क्यों जरूरी है आधार सीडिंग

दरअसल सरकार ने पहले ही यह निर्देश दिया था कि अगर राशन कार्ड में अंकित किसी भी सदस्य की आधार सीडिंग 30 जून तक नहीं की जाती है तो उसका नाम राशन कार्ड से (1 जुलाई 2025 के प्रभाव से)हटा दिया जाएगा। आधार सीडिंग इसलिए भी जरूरी है इससे मिलने वाले लाभ से आप और आपका पूरा परिवार चूक जाएंगे। इसलिए आधार सीडिंग की तारीख बढ़ाई गई है तो तय अवधि में इसे जरूर करा लें नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।

कोई भी शुल्क नहीं देना है

बता दे कि इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है। परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ईपीओएस यंत्र के माध्यम से आधार सीडिंग (ईकेवाईसी) करा सकता है।

Tags:    

Similar News