नई दिल्ली। पीएमएलए कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। उनकी रिमांड चार दिन और बढ़ा दी गई है। वह पहले से 6 दिन की रिमांड पर थे जिसकी अवधि आज समाप्त हुई थी। अब 1 अप्रैल को ईडी केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी।
कोर्ट में केजरीवाल ने अपना बचाव एक तरह से खुद किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई की 31000 पेज और ईडी की 36000 पेज में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ चार लोगों के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी की हेल्थ ठीक नहीं है इसका जवाब जनता देगी।