बैंकॉक यात्राएं छिपाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़े, मुंबई एयरपोर्ट पर 51 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, जानें कारण
मुंबई (शुभांगी)। पुणे निवासी विजय भालेराव (51) को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जब उनके पासपोर्ट में से कुछ पन्ने गायब पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि भालेराव ने यह पन्ने जानबूझकर फाड़े थे, ताकि अपनी बैंकॉक यात्राओं की जानकारी अपने परिवार से छिपा सकें।
यह गिरफ्तारी सोमवार तड़के हुई जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनकी हालिया इंडोनेशिया यात्रा के दौरान पासपोर्ट की जांच की। पन्नों के अभाव पर संदेह होने पर गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ में भालेराव ने पिछले साल की चार बैंकॉक यात्राओं के दौरान मिले थाईलैंड के एंट्री और एग्जिट स्टैम्प्स को हटाने के लिए पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने की बात कबूल की।
उन्हें सहर पुलिस स्टेशन को सौंपा गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है