के. कविता आई तिहाड़ जेल से बाहर, पति-बेटे से मिलकर हुई भावुक
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-27 17:59 GMT
नई दिल्ली। बीआरएस नेता के. कविता जेल से बाहर आ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उन्हें जमानत दे दी थी। बीआरएस नेता के कविता ने तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
के. कविता ने कहा कि लगभग साढ़े पांच महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर मैं भावुक हो गई। इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है। पूरा देश जानता है कि हमें सिर्फ राजनीति के कारण जेल में डाला गया। हम लडे़ंगे और खुदको बेगुनाह साबित करेंगे। हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। उन्होंने गैरकानूनी रूप से हमें जेल भेजकर बीआरएस और केसीआर की टीम को अटूट बना दिया है।