झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाले में हुए गिरफ्तार, 37 करोड़ रुपए मिले थे

Update: 2024-05-15 13:33 GMT


रांची। इस वक्त रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है। टेंडर कमीशन घोटाले में आज दिनभर पूछताछ के बाद ईडी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को शाम साढ़े छह बजे गिरफ्तार कर लिया है। आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व नौकर जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी।

बता दें कि आलमगीर आलम रांची स्थित जोनल कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए थे। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी में ईडी ने 37 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे।

Tags:    

Similar News