झारखंड: JMM ने जारी की तीसरी लिस्ट, 5 उम्मीदवारों के नाम

Update: 2024-10-23 17:59 GMT

रांची। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने तीसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को उतारा गया है। गोमिया से योगेंद्र यादव, चक्रधरपुर से सुखराव उराव, खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनुपुर से चमरा लिंडा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

दरअसल, चमरा लिंडा ने साल 2009 में राष्ट्रीय कल्याण पक्ष की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी लेकिन साल 2019 के विधानसभा चुनाव वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट से लड़कर जीत हासिल की थी।

बता दें झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा।

Tags:    

Similar News