जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए मिला स्कूल का बस्ता, जानें अपने चुनाव चिन्ह पर क्या कहा ?

Update: 2024-11-02 10:52 GMT

गया, बिहार: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'स्कूल बैग' पर कहा, "...लालू-नीतीश के 35 साल के राज में बिहार के बच्चों की पीठ से स्कूल का बस्ता निकालकर मजदूरी का बोरा बांध दिया गया है। जनसुराज की सोच है कि बिहार के लोगों की गरीबी को खत्म करने का रास्ता स्कूल का बस्ता है, रोजगार का रास्ता है स्कूल का बस्ता, बिहार में पलायन अगर रोकना है तो उसका रास्ता है स्कूल का बस्ता।

इसलिए जनसुराज का चुनाव चिन्ह है स्कूल का बस्ता है क्योंकि पढ़ाई से ही लोगों का विकास हो सकता है, गरीबी दूर हो सकती है । बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को बिहार में अपनी पार्टी जन सुराज का गठन किया था । इससे पहले वह चुनावी रणनीतिकार थे। 

Tags:    

Similar News