नई दिल्ली। लेबनान में हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी इलाके पर इजरायली सेना की कार्रवाई और ईरान के इजरायल पर मिसाइल हमले से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। लेबनान में हिजबुल्ला के साथ इजरायली सेना की लड़ाई शुरू हो गई है और शुरुआती दौर में लगे बड़े झटके में इजरायल के आठ सैनिक मारे गए और 27 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इसके बाद मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि इजराइल जल्द ही ईरान पर बड़ा हमला कर सकता है। बताया जा रहा है कि इजराइल ने हमले की जगह को भी चिह्नित कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल का सबसे खास निशाना ईरान के परमाणु ठिकानों पर हो सकता है। इजराइल अपने हमले में ईरान को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा।