iPhone 16 सीरीज एपल इंटेलिजेंस के साथ हुआ लॉन्च

Update: 2024-09-09 18:42 GMT

नई दिल्ली। Apple ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च दिया है। इसके अलावा Apple Watch की नई सीरीज भी लॉन्च हुआ है। इस बार डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला लेकिन कंपनी Apple Intelligence पर फोकस की है। एपल इंटेलिंजेंस एक अपडेट के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा। इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 को 6.1 इंच और 6.7 इंच साइज में लॉन्च किया गया है। एपल आईफोन्स में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी की इन-हाउस A18 बायोनिक चिप लगाई गई है। इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च हुई है।

न्यू जेन एयरपॉड्स लॉन्च 

एपल ने ANC के साथ न्यू जेन एयरपॉड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसे बनाने में फाइबर बेस्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। नेक्स्ट एयरपॉड्स 179 डॉलर में लॉन्च हुए है। इनके प्री-ऑर्डर लॉन्च के साथ ही शुरू हो गए हैं।

Apple Watch Ultra लॉन्च 

एपल ने अपनी Apple Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें डुअल साइड रिलीज बटन की पेशकश की गई है। Apple Watch Ultra 2 स्क्रैच रेसिस्टेंट केस और पैराशूट स्टाइल लॉक-इन मैकेनिज्म के साथ मैचिंग ब्लैक टाइटेनियम बैंड के साथ सैटिन ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी कीमत $799 से शुरू होती है। इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News